रायपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

0
103

रायपुर। जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़ी ट्रक के पीछे एक बाइक जा घुसी. इस घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. प्रत्यक्ष दर्शी ने कहा कि इसमें एनएचएआई की घोर लापरवाही है जब सिक्स लाइन पर कल से ट्रक खड़ी है तो उसे हटवाया क्यों नहीं गया? यह ट्रक कल से खड़ी हुई थी, जिसमें बाइक सवार तेज रफ्तार से जा घुसे. इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here