Home छत्तीसगढ़ 14 दिसम्बर 2024 को होगा आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन ,...

14 दिसम्बर 2024 को होगा आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन , बीमा कंपनियों की अध्यक्ष महोदय द्वारा ली गई बैठकें

0
5

चन्द्र कुमार साहू कोरबा।  आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शासकीय निजी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक, फायनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्तागणों की बैठक ली गई। माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जी के द्वारा ली गई। माननीय अध्यक्ष महोदय जी के द्वारा बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं को राजीनामा योग्य प्रकरणों में जल्द से जल्द प्रस्ताव दिये जाने तथा नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने हेतु भरसक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्तों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु आश्वास्त किया गया तथा माह दिसम्बर 2024 के पहले सप्ताह बैठक आयोजित किये जाने हेतु निवेदन किया गया है।

उक्त बैठक में यूनाईटेड इंडिया कंपनी के अधिकारी श्री खगेश कुमार साहू, श्री बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.एन राठौर, श्री एस.के. मोदी, श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री सुनील यादव, चोलामण्डलम् फायनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, विभिन्न फायनेंस कंपनी के अधिवक्ता श्री राजेश्वर दीवान, अनिता चाको, श्री नवरतन जांगड़े, विडियों कान्फेसिंग के माध्यम से बीमा कंपनी के अधिकारी एवं फायनेंस कंपनी के अधिकारी उपथित हुये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here