रायपुर नवापारा। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के बस स्टैंड में बीते 2 जुलाई की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक नाबालिग भांजे ने मामूली विवाद में अपने ही मामा की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लीलाराम कोसरे उर्फ राजा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, घटना रात लगभग 9:30 से 10:00 बजे के बीच की है, जब लीलाराम अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका रिश्ते का भांजा वहां पहुंचा और वहां मौजूद डायमंड सोनवानी से झगड़ने लगा। वह आरोप लगा रहा था कि सोनवानी ने उसकी नानी से मारपीट की है। जब लीलाराम कोसरे ने भांजे को झगड़ा करने से मना किया, तो वह गुस्से में आ गया और बोला – “तुम कौन होते हो मना करने वाले, तुम्हें भी मार दूंगा”।
इसी बीच बहस इतनी बढ़ गई कि नाबालिग भांजे ने अपने पास रखे चाकू से लीलाराम के सीने में वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण लीलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ निरीक्षण किया। आरोपी वारदात के बाद से फरार हो गया था और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। पुलिस ने उसे तत्काल उसके घर ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद से गिरफ्तार कर लिया है। थाना गोबरा नवापारा में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 243/25, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।