हेमलाल साहू जांजगीर-चांपा। जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां 2 बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा अकलतरा के खटोला गांव में हुई। यहां दो तेज रफ़्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।