न्यायधानी में चोरों के हौसले बुलंद, टीचर और एनटीपीसी के कर्मचारी यहां चोरों ने किया हाथ साफ, जेवरात और नगदी पार 

0
78

चन्द्र कुमार साहू बिलासपुर। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, न्यायधानी में चोरों ने रिहायशी कॉलोनी के सूने मकानों को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने तीन मकानों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने समेत 3 लाख 50 हजार का माल पार कर दिया। चोरी की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। लेकिन, पुलिस ने इस मामले की शिकायत के बाद भी अब तक एफआईआर नहीं की है। हालांकि, पुलिस शिकायत पर चोरों की तलाश करने का दावा कर रही है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। ग्राम बिजौर में लक्ष्मी ग्रीन सिटी कॉलोनी है। यह इस इलाके की सबसे बड़ी कॉलोनी है। यहां सौ से अधिक मकान हैं। यहां रहने वाले मनीष मजुमदार एनटीपीसी के स्कूल में टीचर हैं। गुरुवार की रात मनीष अपने परिवार के साथ एनटीपीसी कॉलोनी के क्वार्टर में थे। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें काल कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर वे अपने घर आए। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो उपर और नीचे के कमरे में सामान बिखरा हुआ था। तलाशी लेने पर पता चला कि मकान से सोने-चांदी के जेवर और घड़ी सहित अन्य सामान गायब है। टीचर मनीष सुबह कॉलोनी पहुंचे, तब पता चला कि चोरों ने कॉलोनी की दो और मकानों को भी निशाना बनाया है। उनके ठीक सामने रवि बेंदुला और रिटायर्ड बैंक कर्मी सुनील गुप्ता रहते हैं। उनके पड़ोसी सुनील और रवि का परिवार भी बाहर था। चोरों ने उनके मकानों का भी ताला तोड़ दिया है और घर से 50 हजार कैश और सोने-चांदी के गहने गायब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here