जमुई। जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत शिवडीह मुसहरी में एक बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि करीब एक बजे तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में दो केन बम रखकर 14 वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया. इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने पीड़ित परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. इस मामले को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि शिवडीह मुसहरी निवासी स्व. प्रसादी मांझी के 14 वर्षीय पुत्र का अपहरण किया गया है. जिसकी सूचना अपहृत बच्चे की मां काशी देवी ने दी है. पीड़िता काशी देवी के बयान अनुसार वह राशन की दुकान चलाती है. रविवार की रात्रि में नकाबपोश तीन की संख्या में बदमाश घर दरवाजा खटखटाने लगे. पूछने पर कहा कि हमें गुटखा लेना है।
दरवाजा खोलते ही नकाबपोश बदमाशों ने घर में दो बम रख दिया. बम से उड़ने की धमकी देकर 14 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया. इस दौरान बदमाशों ने कहा कि 10 लाख फिरौती देने के बाद तुम्हारे बेटे को रिहा करेंगे। वहीं, सूचना मिलते सिकंदरा थानाध्यक्ष ने बीएनपी 11 बम निरोधक दस्ता को बुलाया. सोमवार की सुबह दोनों बम को खुले स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज करने की कोशिश की गई. डिफ्यूज नहीं होने पर केरोसिन तेल से बम को जलाया गया, जिससे बम पटाखे जैसा जला. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने पूर्व से एससी-एसटी केस को लेकर और खेत में धान लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों पर आशंका जताई जा रही हैं. जिसमें एक राजाडीह गांव के रहने वाला है. दोनों लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल मामले की जांच कर बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।