लाला राम राठिया करतला कोरबा। आज दिनांक 21 जून 2025 को व्यवहार न्यायालय करतला के मजिस्ट्रेट रहे मुख्य अतिथि, विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण कोरबा के सचिव महोदया सुश्री डिंपल मैडम एवं तालुका विधिक सेवा समिति करतला के अध्यक्ष श्री हेमन्त राज धुर्वे सर जी के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल करतला परिसर में आयोजित योग शिविर संपन्न हुआ।
बैच लगाकर किया गया अतिथियों का स्वागत
आप को बता दें – मान्यता है, कि इसी दिन ‘आदीयोगी’ भगवान शिव ने अपने शिष्यों को योग का ज्ञान देना शुरू किया था। इसलिए यह दिन योग का उद्गम भी कहलाता है। यह मानसिक और शारीरिक कल्याण के लिए योग का महत्व को बढ़ावा देता है। योग का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है यह हमें आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है और योग के अभ्यास से हम तनाव, चिंता और अवसाद को कम कर सकते हैं। योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करना एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का एक शानदार तरीका है।
इस प्रकार आज के अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस में उपस्थित करतला स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं समाजसेवी संस्था से शामिल हुए ग्राम मित्र अधिकारी कर्मचारी एवं करतला न्यायालय स्टाफ के सभी कर्मचारी ,अधिकारी एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स लाला राम कंवर (राठिया) सहित सैकड़ो की संख्या में शामिल रहे।