पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने किया रात औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा 

0
24

मुंगेली। जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा और रात्रि गश्त व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने 18 जून की रात 1:00 बजे से 4:00 बजे तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना मुंगेली शहर, जरहागांव, लालपुर, लोरमी सहित विभिन्न चौकों और गश्त प्वाइंट का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने देर रात मुंगेली शहर के दाउपारा चौक, पड़ाव चौक, नंदी चौक, गोलबाजार चौक, बड़ा बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा स्थिति का आकलन किया और रात्रि में अनावश्यक रूप से घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर सख्त हिदायत दी कि देर रात बगैर कारण न घूमें। लापरवाहों पर कार्रवाई गश्त के दौरान थाना जरहागांव में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण यादव, थाना लालपुर में उप निरीक्षक अमित गुप्ता और प्रधान आरक्षक सुरेंद्र कुर्रे, वहीं थाना लोरमी में उप निरीक्षक सुंदरलाल गोरले और आरक्षक सुनील भास्कर ड्यूटी पर तैनात मिले। उनसे पूछताछ के बाद कार्य संतोषजनक पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नियमित गश्त, पेट्रोलिंग होती रहे। साथ ही आदतन अपराधियों, गुंडा तत्वों, निगरानी बदमाशों पर सख्त निगरानी रखी जाए। रात्रि में बगैर कारण घूमने वालों की पूछताछ, चेकिंग एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस औचक गश्त का मुख्य उद्देश्य जिले में सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाना, आपराधिक घटनाओं को रोकना और आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here