छात्र प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव के खिलाफ एसपी से की शिकायत, छात्रों ने कुलसचिव पर लगाए गंभीर आरोप 

0
15

चन्द्र कुमार साहू बिलासपुर। जिले के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव शैलेंद्र दुबे पर गंभीर आरोप लगे हैं। छात्र प्रतिनिधिमंडल ने 19 जून को SP रजनेश सिंह से मुलाकात कर शिकायती दस्तावेज सौंपे। छात्रों का आरोप है कि शैलेंद्र दुबे बिना राज्य शासन की अनुमति से प्रभारी कुलसचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने उपकुलसचिव पद पर पदोन्नति के लिए शासकीय दस्तावेजों में हेरफेर किया। विश्वविद्यालय के वित्तीय और कार्यालयीन कामों में अनियमितताएं की गईं। शिकायत में बताया गया कि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की गईं। इस मामले में पहले राज्यपाल तक शिकायत की जा चुकी है। प्रभारी कुलसचिव पर छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार का भी आरोप है। छात्रों ने बताया कि प्रभारी कुलसचिव अपने पद की शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। फंड का अनावश्यक निर्माण कार्यों और अग्रिम भुगतान में दुरुपयोग किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के पोर्टल से महत्वपूर्ण सूचनाएं और आदेश गायब किए जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में छात्र नेता सूरज सिंह, नीरज, रुद्र समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here