रायपुर। देशभर में नक्सलवाद के खिलाफ निर्याणक लड़ाई लड़ी जा रही है। बुधवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स का शव बरामद किया है। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। एनकाउंटर में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर थी। वह नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है। उसी की एक सेल्फी के कारण चलपति का जवानों ने एनकाउंटर किया था।
पत्नी के साथ सेल्फी से जवानों को पता चला ठिकाना
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जनवरी के महीने में जवानों और सुरक्षाबकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप लीडर भी मारा गया था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष सात सदस्यों में शामिल जयराम रेड्डी उर्फ चलपति का शव जवानों को मिला था। जयराम रेड्डी उर्फ चलपति हमेशा हर कदम पर सावधानी बरतता था, लेकिन पत्नी के साथ उसकी एक सेल्फी ने सुरक्षा बलों को उस तक पहुंचा दिया था।
कौन थी अरुणा
अरुणा, केंद्रीय समिति के सदस्य जयराम रेड्डी उर्फ चलपति की पत्नी थी। अरुणा अराकू विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या में शामिल थी। माओवादियों ने 2018 में विशाखापत्तनम जिले में टीडीपी के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अरुणा विशाखापत्तनम जिले के पेंडुर्थी मंडल के करकावानीपालम की मूल निवासी थी और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था।