रामसागरपारा – जवाहर नगर मोहल्ला समिति की अग्रसेन जयंती का हुआ समापन..

0
80

25 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में आज दिनाँक 15 सितंबर 2024 को बड़े ही धूम धाम से अग्रसेन भवन जवाहर नगर में रामसागरपारा – जवाहर नगर मोहल्ला समिति की अग्रसेन जयंती का समापन हुआ।

प्रचार प्रसार प्रभारी एवं युवा मण्डल संयोजक आयुष मुरारका ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे ऊन का गुलदस्ता, अनमोल रिश्तों को कैसे सवारे, हमारा नेता कैसा हो, किड्स फैंसी ड्रेस एवं किड्स डांस, रंग भरो एवं चित्रकला, कैरम, शतरंज, हैट पेंटिंग, हल्दी फ़ंक्शन की ज्वेलरी, श्लोक उच्चारण, आपकी कहानी मेरी ज़ुबानी, महिला सम्मेलन ( युवती एवं महिला वर्ग) में अग्रवाल सभा रायपुर से पधारे गणमान्य अथिति के रूप में महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, सलाहकार बिजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष किशन अग्रवाल, जयंती प्रभारी एवं मंत्री मनीष अग्रवाल, मंत्री रमेश सावडिया, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल , जयंती सहप्रभारी संजय अग्रवाल (रामसागरपारा) द्वारा प्रथम और द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किए गए ।जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल जी ने बताया कि मोहल्ला स्तर में जयंती उत्सव के बाद 29 सितंबर से सेंट्रल लेवल की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी ।

इस वर्ष 3 अक्तूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे अग्रसेन भवन जवाहर नगर में सर्वप्रथम आरती के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, शाम को 6:30 बजे अग्रसेन धाम, छोकरा नाला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के उपरांत कवि सम्मेलन अग्रवाल समाज के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया है ।

मोहल्ला समिति के समापन अवसर पर महिला मण्डल संगठन मंत्री शशि अग्रवाल, मंत्री संजू अग्रवाल, प्रचार प्रसार मंत्री निधि अग्रवाल एवं मोहल्ला संरक्षक मांगेराम मित्तल, संजय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल एवं कुमार मंगलम अग्रवाल, मोहल्ला संयोजक आयुष अग्रवाल, सहसंयोजक बजरंग अग्रवाल, महिला संयोजिका बॉबी जैन, ज्योत्सना अग्रवाल, युवा मंडल संयोजक शुभम अग्रवाल, युवती मण्डल संयोजिका निधि अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल एवं मोहल्ला समिति की अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here