आनंदगाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न

0
58

आनंदगाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न

बेमेतरा: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट “प्रधानमंत्री आवास योजना – हर घर पक्का मकान” के अंतर्गत बने नए मकानों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आज हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर बेरला ब्लॉक के ग्राम आनंदगाँव में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा एक पत्र एवं एक छोटा सा उपहार भेंट किया गया।

गांव के लाभार्थियों को मिला नए घर का तोहफ़ा

गृह प्रवेश कार्यक्रम में सैकड़ों हितग्राहियों ने भाग लिया और अपने नए घर में प्रवेश किया। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

गृह प्रवेश समारोह में गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे—

  • सरपंच: चंदन नायक
  • उपसरपंच: तिलोसमा धीवर
  • जनपद सदस्य: सरोज यादव
  • जनपद CEO: सी.सी. शर्मा

– अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हितग्राहियों ने जताया आभार

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर पाने वाले लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजना उनके सपनों को साकार करने का माध्यम बनी है और अब वे अपने परिवार के साथ एक पक्के एवं सुरक्षित घर में रह सकेंगे।

यह कार्यक्रम समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here