प्रधानमंत्री आवास लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी का मामला, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आए थे ठग

0
35

दुर्ग। जिले के बोरी थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर गांव पहुंचता था और ग्रामीणों को अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी करता था। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि निजेन्द्र बारले पिता श्यामदास बारले (36 साल) निवासी बड़े टेमरी ने बोरी थाने में मामले की FIR दर्ज कराई है। उसने बताया कि चेतन कुमार वर्मा बैंक ऑफ बड़ौदा का फर्जी अधिकारी बनकर उनके गांव पहुंचा था। उसने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को अपने झांसे में लिया। जब ग्रामीण लोन के लिए तैयार हो गए तो उसने उनसे दस्तावेज लिया और लोन दिलवाने के के नाम पर उसने 34 हजार रुपए फोन पे के जरिए ले लिए। जब पैसा देने के बाद भी ग्रामीणों को लोन नहीं मिला तो उन्होंने इसका पता लगाया। जैसे ही उन्हें पता चला कि चेतन फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आया था तो वो बोरी थाने पहुंच गए। उन्होंने 3 जून 2025 को थाना बोरी अंतर्गत आने वाली चौकी लिटिया सेमरिया में मामले की शिकायत दी। बोरी पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि आरोपी चेतन कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोन दिलाने के लिए अलग-अलग गांवों के कई लोगों को निशाना बनाया है। वह बकायदा चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो सीजी 08 बीबी 8804 से अलग-अलग गांव जाता था।

उसने स्कार्पियों को 1400 रुपए प्रतिदिन भाड़े पर लिया था। जिस गांव में वो जाता था वहां के लोगों को जमा कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन दिलाने का झांसा देता था। इसके बाद उनका फॉर्म भरवाकर धोखा देता था। आरोपी इतना शातिर था कि वो फॉर्म भरने के बाद ग्रामीणों से नकद पैसा खुद रखता था और जो लोग ऑनलाइन पेमेंट करते थे उस पेमेंट को वो अपने दोस्त अतेश गंजीर (33) ग्राम फरहद जिला राजनांदगांव के खाते में करवाता था। इसके बाद उस रकम को दोनों लोग बराबर-बराबर बांट लेते थे। गिरफ्तार ठग चेतन कुमार वर्मा पिता महेश वर्मा (28 वर्ष), निवासी ग्राम तिलईभाठ जिला राजनांदगांव अतेश गंजीर पिता बालमुकुंद साहू (33 वर्ष), निवासी ग्राम फरहद जिला राजनांदगांव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here