पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार डॉक्टर की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

0
28

हजारी लाल पाण्डेय जशपुर। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय ग्रामीण डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जवाहर चौहान के रूप में हुई है, जो ग्राम बंदरचुआ का निवासी था। घटना झालेरबहार मोड़ के पास ग्राम बगिया में हुई। जवाहर चौहान झालेरबाहर से अपने गांव बंदर चुआ से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोकड़ा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। डोकड़ा चौकी प्रभारी अशोक यादव के मुताबिक, मृतक जवाहर चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में निजी चिकित्सक के रूप में काम करते थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here