चन्द्र कुमार साहू कोरबा। जिले के निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 16 पंप हाउस स्थित राम मंदिर में भगवान श्री राम की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का त्रिदिवसीय महोत्सव आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र वासियों की सक्रिय भागीदारी रही।
राम मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि वैदिक सनातन विधि विधान से आचार्य श्री शिव कुमार अवस्थी और सहयोगी आचार्यों द्वारा मंदिर में भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की नवीन प्रतिमा प्रतिष्ठित किया गया। जिसमे मुख्य यजमान के रूप में विरेन्द्र कुमार साहू और नारायण श्रीवास ने अपने परिवार के साथ संपूर्ण पूजन आचार्य अनुसार विधि विधान से किया । प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात् प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र राम नाम से भक्तिमय हो गया।
वार्ड पार्षद राम कुमार साहू जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस पूजन में सम्मिलित होने के लिए क्षेत्र वासियों को आमंत्रित किया। अंतिम दिवस भगवान् श्री राम का आशीर्वाद लेने माननीय लखन लाल देवांगन जी ( वाणिज्य एवं उद्योग ,श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) और महापौर श्रीमती संजू देवी राम दरबार पहुंचे। वहां पहुंचकर पूजन में सम्मिलित हुए और मंदिर समिति एवं क्षेत्र वासियों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक, श्री शेष नारायण पाण्डेय, ललित चौबे, छबील पाण्डेय, शिवरात्रि श्रीवास, अजय कटकवार, संतोष केवट, चंद्रहास यादव, राम कुमार चंद्रा, मूरीत राम कश्यप, राजू कुलदीप आदि की विशेष उपस्थिति रही।