सुकमा। तेलंगाना में आए भूकंप का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा में आज सुबह 7.36 को भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता नापी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और भोपालपटनम, दंतेवाड़ा के नकुलनार इलाके, बस्तर और जगदलपुर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। बता दें कि, प्रदेश में चक्रवात फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम में नमी रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 से डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। रायपुर समेत कई जिलों में नमी की वजह से ठंड का असर कम हो गया है। रायपुर में रात का तापमान 19.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा। वहीं, दिन का पारा 27.4 डिग्री रहा जो औसत से 1.9 डिग्री कम रहा। जगदलपुर में दिन का पारा औसत से 7.8 डिग्री और दुर्ग में पारा औसत से 3.2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।