बिलासपुर में सास और बहू की कहासुनी बदली लात और घुसों में, एक-दूसरे के साथ जमकर हाथ पाई, दोनों घायल पुलिस कर रही मामले की जांच 

0
86

बिलासपुर। सास-बहू के बीच नोक झोंक या दो-दो बात होना कोई नई बात नहीं है। सास-बहू, ननद-भाभी के बीच की लड़ाई आज के समय में हर घर की कहानी हो गई है। मामला तब बिगड़ जाता है जब घर की लड़ाई सड़क पर आ जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है, जहां सास और बहू के बीच जमकर मारपीट हुई है। मामले को लेकर दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले सास-बहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों हाथापाई पर आ उतारू हो गए है और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। इस घटना में दोनों को चोट आई है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन दोनों की मानें तो किसी-किसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहा था। वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here