कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में पड़ेगा असर  

0
100

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा शुरू की है। 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का नागपुर रेल मंडल के काटोल स्टेशन और 11040/11039 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस का पुणे रेल मंडल के पुनतांबा स्टेशन पर छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो चुकी है। कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रात 23:07 बजे काटोल स्टेशन पहुंचेगी और 23:08 बजे रवाना होगी। वहीं, अमृतसर से लौटने वाली ट्रेन 00:01 बजे काटोल पहुंचेगी और 00:02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस भी 11 अक्टूबर 2024 से पुनतांबा स्टेशन पर 02:39 बजे पहुंचेगी और 02:40 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में, गोंदिया से चलने वाली ट्रेन 22:14 बजे पुनतांबा पहुंचेगी और 22:15 बजे रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here