चन्द्र कुमार साहू कोरबा। जिले के नवापारा कोथारी गांव के संगीत एवं कला प्रेमी डॉ. रामायण बरेठ के द्वारा अपने नए छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम ‘ झुमका वाली‘ को लॉन्च कर दिया गया है, इस एल्बम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 7 दिनों में इसे लगभग 19 हजार से अधिक लोगों ने देखा है साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों की जुबान पर ‘ झुमका वाली‘ गाना ही बसा हुआ है, युवा पीढ़ी के अलावा यह गाना सभी वर्गों के लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इस एल्बम को सफल बनाने में प्रोड्यूसर डॉ. रामायण बरेठ के साथ डायरेक्टर मोहन चौहान, स्टार कास्ट तुलेश कुमार और महिमा देवांगन ने बहुत ही सुंदर अभिनय किया है, इस गाने में डॉ. रामायण बरेठ और भीमा बंजारे ने अपनी आवाज दी है,
डॉ. रामायण बरेठ ने इस एल्बम की सफलता के लिए अपने टीम के सभी लोगों की मेहनत और जनता के प्यार और भरोसे के लिए सबका आभार जता कर धन्यवाद दिया है।