जांजगीर बिर्रा से सबमर्सिबल पंप चुराने वाले शातिर गिरफ्तार, खेतों से करते थे सबमर्सिबल पंप की चोरी 

0
114

धरम तिवारी जांजगीर। जिले के ग्राम बिर्रा थाना अंतर्गत खेतों से सबमर्सिबल चोरी करने वाले आरोपियों और उनके खरीदारों को बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 4 नाबालिग और खरीदार सहित 11 आरोपी शामिल हैं। उनके पास 2 टुल्लू पम्प, 4 सबमर्सिबल पम्प कीमत एक लाख 25 हजार रुपए जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना बिर्रा क्षेत्र के खेत में लगे टुल्लू पम्प व सबमर्सिबल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। हीरालाल बघेल और अभिषेक थवाईत की रिपोर्ट पर बिर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

जांच के दौरान पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि बिर्रा निवासी नागेश कश्यप, निखिल कश्यप अपने साथियों के साथ मिलकर पंप को चोरी कर बाजार में बेच रहा है। सूचना मिलने पर आरोपी निखिल कर्ष(19) व नागेश कश्यप(23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्हांेने अपने साथी आरोपी विश्वनाथ केंवट(19), नंदू कश्यप(20) सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए टुल्लू पम्प, सबमर्सिबल पम्प को चंद्रकुमार पटेल, सोनाऊ राम पटेल, बलराम साहू के पास बेचने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने खरीदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उनके कब्जे से चोरी का 2 टुल्लू पम्प, 4 सबमर्सिबल पम्प कीमत 1.25 हजार रुपए समेत चोरी में इस्तेमाल सामान जब्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here