जिले में हो रही अवैध शराब तस्करी, बाइक पर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 

0
121

हजारी लाल पाण्डेय रायगढ़। जिले के चक्रधरनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर अवैध महुआ शराब लेकर बरलिया की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू के साथ पेट्रोलिंग स्टाफ को मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम ने बरलिया मार्ग पर नाकेबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को बिना नंबर प्लेट की होंडा नेवी मोटर साइकिल में पकड़ा। जब उस व्यक्ति से उसका नाम-पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम अभय सारथी पिता रामाधार सारथी उम्र 20 वर्ष, निवासी जोगीडीपा, थाना सिटी कोतवाली, जिला रायगढ़ बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास मौजूद प्लास्टिक थैले की जांच की गई, जिसमें पांच-पांच लीटर के दो सफेद प्लास्टिक जेरीकेन मिले, जिनमें कुल 10 लीटर अवैध महुआ शराब थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह शराब अवैध बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही 10 लीटर अवैध महुआ शराब और बिना नंबर प्लेट की होंडा नेवी मोटर साइकिल को गवाहों की उपस्थिति में जप्त कर आरोपी को थाना लाया। आरोपी पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और मिनकेतन पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here