“हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से आमजनों को किया जा रहा जागरूक

0
82

SP बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से आमजनों को किया जा रहा जागरूक।

पुलिस चौकी कंडरका एवं मारो स्टाफ के द्वारा ग्राम गुधेली दशहरा मैदान एवं सोनिकापारा मारो में आमजनों को साइबर फ्राड, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान की शुरुआत किया गया हैं जिसके माध्यम से आमजनो को जिले के हॉट/बाजारों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, SDOP बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा

डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 13.10.2024 को “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक पोषण साहू,

पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ग्राम गुधेली दशहरा मैदान एवं सोनिकापारा मारो में ग्रामवासियों को सायबर, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी के संबंध में अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई।

सायबर पहरी के संबंध मे ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया। नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। ग्रामवासियों को नशा नहीं करने संकलप व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया।

यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आमजन को बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार हॉट/बाजार एवं गांव – गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक पोषण साहू, पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, पार्षद सुभाष टंडन व अन्य स्टाफ, ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here