जिला अस्पताल परिसर में नर्स से छेड़खानी का मामला, नर्सों एवं कर्मचारियों में दहशत का माहौल, जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगा सुरक्षा में लापरवाही का आरोप 

0
17

कांकेर। जिला अस्पताल में छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ती जा रही है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। दो दिन पहले अस्पताल में एक युवक ने रात के वक्त नर्स से जबरदस्ती छेड़छाड़ करने की कोशिश की, गनीमत रही कि बाकी स्टाफ ने समय रहते मदद की वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद स्टाफ नर्सों और अन्य कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. नर्सों का कहना है कि मरीजों और कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंधन की है, लेकिन यहां हालात भगवान भरोसे हैं. अस्पताल में कई सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं. वहीं, अस्पताल परिसर में खोला गया पुलिस सहायता केंद्र भी नाम मात्र का साबित हो रहा है. पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन इससे कर्मचारियों की चिंता दूर नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here