Home छत्तीसगढ़ जिले में डीजल चोर बेखौफ, डीजल चोरों ने की पुलिस वालों को...

जिले में डीजल चोर बेखौफ, डीजल चोरों ने की पुलिस वालों को कुचलने की कोशिश 

0
7

हजारी लाल पाण्डेय रायगढ़। जिले के पड़ोसी जिलों में डीजल चोर सक्रिय हैं, जिले में पड़ोसी जिला सक्ती के डीजल चोर पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर भाग निकले। वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दिख रहा है कि डीजल चोरों को रोकने के लिए पुलिस दो गाड़ियों को सड़क पर अड़ाई है, लेकिन चोर उन गाड़ियों से सटाकर तेज रफ्तार में निकल गए। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, घटना 24 नवबंर की सुबह करीब 4 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि, रायगढ़ की ओर से एक स्कोर्पियो में डीजल चोर खरसिया की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में चपले चौक पर खरसिया एसडीओपी समेत भूपदेवपुर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस के जवान अपनी वाहन से बाहर निकले और वाहन को बीच सड़क पर खड़ी कर स्कॉर्पियो पर सवार चोरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अज्ञात चोरों ने अपने वाहन की रफ्तार कम नहीं की। जान जोखिम में डालकर भाग निकले। अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो पुलिस वालों को उड़ा देते। बताया जा रहा है कि, डीजल चोर जांजगीर चांपा, सक्ती जिला की ओर से स्कॉर्पियो पर सवार होकर रात में करीब 2-3 बजे रायगढ़ की ओर आते थे। इसके बाद यहां सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से मौका पाकर डीजल को निकलकर स्कॉर्पियो में रखते थे। इसके बाद वापस सक्ती जिला की ओर चले जाते थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here