दंतेवाड़ा में 6 महीने के बच्चे का अपहरण, शराब लेने के बहाने पहुंचे थे अपहरण कर्ता, पुलिस कर रही मामले की जांच 

0
37

दंतेवाड़ा। जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिससे पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पोंदूम के लोगों ने कोतवाली पहुंच छः माह के मासूम के अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते रात करीब आठ बजे एएसपी आरके बर्मन और डीएसपी समेत अन्य जवानों को पोंदूम रवाना किया। पुलिस रात में ही गांव पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। बताया जाता है कि पोंदूम बाजार पारा निवासी हिडमो पोडियाम अपने छः माह के मासूम को घर पर झूला झुला रहा था। इस समय हिडमो के साथ उसका 9 वर्षीय बड़ा बेटा भी मौजूद था।

इसी दौरान दो अज्ञात बाईक सवार उसके घर पर पहुंचे। दोनों बाइक सवारों ने बच्चे से शराब की व्यवस्था करने को कहा। जिसके लिये हिडमो को किडनैपर्स ने सौ रूपये भी दिये। हिडमो सौ रुपये लेकर शराब की व्यवस्था करने गांव के ही एक अन्य घर में गया। जैसे ही हिडमो अन्य घर में प्रवेश किया, किडनैपर्स ने झूले में लेटे हुए बच्चे को गोद में उठा लिया और अपने साथ बाईक में ले गये। इस बात से हैरान 9 वर्षीय बेटे ने इसकी सूचना अपनी मां को दी। जिसके बाद पीडित की मां ने उसके पिता को यह बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here