कलेक्टर ने जनपद सीईओ को थमाया कारण बताओ नोटिस, कामकाज पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी 

0
47

धमतरी। कलेक्टर ने आवास सर्वे में धीमी गति पर नगरी जनपद पंचायत के सीईओ के प्रति नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखण्डों में बन चुके मकानों के फोटो ऑनाईन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि आवास योजना के निर्माणाधीन मकानों का काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी बरसात के मौसम में जिले में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने आंगनबा़ड़यों में दर्ज सभी बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हाल ही में राज्य शासन द्वारा स्वीकृत नई आंगनबाड़ियां के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को गरम भोजन देने और जरूरत अनुसार ही पूरक पोषण आहार भण्डारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों के पात्रता अनुसार जाति प्रमाण पत्र बनाने के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने, पीएमश्री स्कूलों में किए जा रहे विकास कार्यों और साक्षरता मिशन के तहत उल्लास कार्यक्रम की भी जानकारी अधिकारियों से ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here