छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत में एक और फिल्म का होगा आगाज जो होगा बहुत ही खास…

0
138

छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत में एक और फिल्म का होगा आगाज जो पारिवारिक कॉमेडी रोमांस एक्शन तो होते ही है लेकिन कुछ और होगा खास बता दे की इस फिल्म के निर्माता ईश्वर कुमार देवांगन जी है जो छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले है और दर्शकों का दिल जीतने वाले है वही निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी जो की हाल में ही द बिरानपुर फाइल्स आने वाला है ।

इस फिल्म का भी निर्देशन करेंगे वही फिल्म की टाइटल है चोर मचाही शोर जो की इस फिल्म के लेखक यशवंत और गणेश दो युवा जोड़ी है वही एस फिल्म में सहयोगी के रूप में राम साहू जी नजर आएंगे इस फिल्म की खूबसूरती में चार चांद लगाए जायेंगे छत्तीसगढ़ के महशूर एक्टर एवम एक्ट्रेस जो बहुत जल्दी घोषणा होने वाली है और ये अच्छी बात है की अब छत्तीसगढ़ में भी हर प्रकार की फिल्म बनने के साथ नई नई निर्माता एक कलाकारो की एंट्री हो रही जिससे सिनेमा जगत में उछाल आया है ।

इससे पहले हेमलाल चतुर्वेदी के निर्देशन में कका जिंदा हे और अपकमिंग फिल्म द बीरनपुर फाइल बन चुकी है जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here