Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 18 पटवारियों पर सरकार की तीखी नजर, शो कॉज नोटिस...

छत्तीसगढ़ में 18 पटवारियों पर सरकार की तीखी नजर, शो कॉज नोटिस जारी करने तैयारी में सरकार 

0
7

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गिरदावरी निरीक्षण के बाद प्राप्त विसंगतियों और त्रुटियों के आधार पर संबंधित 18 पटवारियों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. गिरदावरी पश्चात सत्यापन के दौरान 13000 खसरों में से 444 खसरों में धान की फसल नहीं पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह पटवारी की लापरवाही है। इस कारण संबंधित पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता जताई गई है। बता दें कि इस मामले में दो पटवारियों, आरंग के ग्राम गुल्लू की पटवारी अनीता सोनी और गौरभांठ के पटवारी दीपक साहू को तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं, जिसमें उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है. वहीं संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम में निहित प्रावधान के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here