जगदलपुर:- भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला बस्तर में दस तहसील हैँ, जिसमे प्रदेश संगठन के निर्देश अनुसार सभी तहसीलों मे ज्ञापन सौपा जाना था ।
इसके तहत बकावंड में जिला अध्यक्ष निलकुमार बघेल कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पाण्डेय तहसील अध्यक्ष श्याम सुन्दर बघेल मंत्री फाल्गुनी पटेल व किसान संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।