बिलासपुर में किसान पंजीयन में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर, चार एसडीओ और डिप्टी कलेक्टर को दिया शोकॉज नोटिस   

0
50

बिलासपुर। जिले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी और कोटा के चार एसडीओ (SDO) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों पर एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतने का आरोप है। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि तीन दिनों के भीतर पंजीयन प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर अरुण खलखो को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। वे बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन नोटिसों के जरिए प्रशासनिक जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here