Home छत्तीसगढ़ बाइक सवार 3 लोगों को पिकअप ने रौंदा , मौके पर हुई...

बाइक सवार 3 लोगों को पिकअप ने रौंदा , मौके पर हुई दो की मौत एक की हालत गंभीर 

0
4

चन्द्र कुमार साहू कोरबा। जिले की सड़क एक बार फिर लाल हुई, कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, 1 युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। 5 जुलाई की रात ढेलवाडीह के रहने वाले 3 युवक अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर मवेशी बैठे थे, जिसके कारण पिकअप का बैलेंस बिगड़ा और फिर स्पीड ज्यादा होने के कारण उसने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। मृतकों में अजय यादव (37 साल) और सुमित गुप्ता (26 साल) शामिल है। एक अन्य साथी गंभीर है, जिसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डायल 112 की टीम ने घायलों को पहले कटघोरा अस्पताल पहुंचाया। जहां सुमित की इलाज के दौरान मौत हुई। तीसरा व्यक्ति गंभीर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here