झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में खीर पूड़ी खाने से आंगनबाड़ी केंद्र के 16 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं मौके पर कोई जिम्मेदार बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी लेने अभी तक नहीं पहुंचा है। दरअसल, यह मामला वसुनिया फलिए स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है. मंगलवार को खाने में बच्चों को खीर पूड़ी दी गई थी. शाम को बच्चों तबीयत खराब होने लगी. एक के बाद एक बच्चों को अभिभावक कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहीं कई बच्चों की स्थिति चिंताजनक है. फिलहाल, सभी बच्चों को इलाज जारी है।