जानलेवा हमले के आरोपी सहित 4 नाबालिग गिरफ्तार, सरकंडा थाना प्रभारी की तत्परता से पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

0
22

बिलासपुर। न्यायधानी में सरकंडा थाना क्षेत्र में घटित एक जानलेवा हमले के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय की तत्परता और नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी सुमित जेम्स उर्फ छोटू (20) समेत चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

घटना 10 मई 2025 की है, जब अमन विहार निवासी शुभम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके रिश्तेदार प्रशांत त्रिवेदी पर कुछ युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रशांत ने बताया कि शादी समारोह से लौटने पर उसने घर के सामने शराब पी रहे युवकों को टोका था, जिस पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए पत्थर और मुक्कों से हमला कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन, एएसपी (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर 5 जून को जबड़ापारा पुल के पास से चार नाबालिगों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने सुमित जेम्स का नाम उजागर किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह, सरकंडा भेजा गया है। थाना प्रभारी पाण्डेय की तेज कार्रवाई और टीमवर्क से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और प्रभावी नियंत्रण की छवि और मजबूत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here