इंद्रावती भवन में ACB ने दी दबिश, एक लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथ ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार 

0
2

रायपुर। इंद्रावती भवन में मछली पालन संचालनालय में ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिन्हा को एसीबी की टीम ने एक लाख रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया गया कि मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिन्हा को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंद्रावती भवन के चौथे मंजिल से गिरफ्तार किया है। एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों ने टीम बनाकर यह कार्रवाई की है।

खबर है कि ज्वाइंट डायरेक्टर ने जांजगीर के सब-इंजीनियर से रिश्वत मांगी थी। अधिकारी ने दो लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। एक लाख रुपये की पहली किश्त एडवांस में देनी थी, जिसके बाद आज अग्रिम 1 लाख रुपये लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया।

वहीं कोरबा में आरआई राठौर को गिरफ्तार किया गया है। दो अलग-अलग कार्रवाई में दो अधिकारी गिरफ्तार किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here