मिरौनी डैम में नहाने गई 10 साल की बच्ची तेज बहाव में बही, बच्ची की तलाश जारी

0
20

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के मिरौनी डैम में सोमवार दोपहर 3 बजे एक 10 वर्षीय बच्ची नदी के तेज बहाव में बह गई। बच्ची की पहचान ओमी बंजारे के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ डैम में नहाने आई थी। परिवार के सामने ही बच्ची नदी की तेज धार में बह गई। परिजनों ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोसर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया।

बच्ची की तलाश के लिए बैराज का गेट भी बंद कर दिया गया है। यह इस डैम में 15 दिनों में दूसरा हादसा है। इससे पहले 15 जून को बिहार के एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। उस घटना के बाद जिला प्रशासन ने JCB से डैम तक जाने वाले रास्ते को खोद दिया था। नहाने पर रोक भी लगाई गई थी। फिर भी लोग बड़ी संख्या में यहां नहाने आ रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही और लोगों की लापरवाह आदतों के कारण यह स्थान खतरनाक साबित हो रहा है। पुलिस और रेस्क्यू टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here