चंद्र कुमार साहू दीपका कोरबा। जिले के दीपका में स्थित रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धरम तिवारी जी ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के तेल चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए उनके जीवन का परिचय, उनके संघर्ष उपदेश को जीवन में उतारने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया, और उनके आदर्शों पर चलने को कहा।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति तिवारी ने शिक्षक दिवस के महत्व को समझाया और गुरु जाने पर सदैव आदर करने का आग्रह किया इस अवसर पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती नीतू पांडे, गायत्री राठौर, मेघा तिवारी,ज्योति यादव,पार्वती मैडम, किरण मैडम, रानी मैडम उपस्थित रही विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया।