ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस, रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो बच्चों की हुई मौके पर मौत अन्य की हालत गंभीर 

0
2

चेन्नई। कडलूर ज़िले के सेम्मानकुप्पम गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसा तब हुआ जब एक स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी वहां से गुजर रही ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल छात्रों को कडलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में पांच बच्चे सवार थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस चालक ने ट्रेन आने की अनदेखी कर ट्रैक पार करने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ईलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here