रायपुर। राजधानी में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की झूठी शिकायत कर निर्दोष लोगों को फंसाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। रायपुर पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता मास्टरमाइंड समेत 13 आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज किया है। ये सभी आरोपी पोस्को एक्ट के तहत झूठा केस दर्ज करवाकर सामाजिक और धार्मिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश में शामिल थे। पीड़िता ने पहले पुलिस और कोर्ट में बयान दिया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई, लेकिन कोर्ट के आदेश पर जब मामले की दोबारा जांच की गई, तो नाबालिग लड़की ने पूरे प्रकरण की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
उच्च शिक्षा विभाग ने झूठी साजिश में शामिल सभी आरोपी चिह्नित नाबालिग लड़की के खुलासे के बाद पुलिस ने अब्दुल कय्यूम को साजिशकर्ता मानते हुए उसके साथ शामिल रहे अन्य आरोपियों ख्वाजा नसीम, हमीद, हरिश सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ बीपीएमएस की धाराएं- 212, 216, 217, 229, 230, 231, 232, 233, 237, 308(1), 308(6), 308(7), 308(11) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दो आरोपी अभी भी फरार पुलिस ने बताया कि इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए गोपनीय सूचना तंत्र और तकनीकी सर्विलांस से जांच तेज कर दी गई है। इस प्रकरण में कई संगठनों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश का आरोप भी लगाया है। यह पहली बार है जब किसी झूठे पोस्को एक्ट केस को बेनकाब करते हुए इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है। फिलहाल आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और पुलिस अब अन्य संलिप्त लोगों की जांच कर रही है।