पूर्व सरपंच का ऑडियो वायरल, मामले में बुरे फंसे इस थाना के प्रभारी, निलंबन की हुई कार्यवाही 

0
23

राजनांदगांव। जिले के टेड़ेसरा, देवादा, धीरी, कोपेडीह, अंजोरा, इंदावानी, बिरेझर के ग्रामीणों ने न्यू लुक बॉयो केमिकल कंपनी फुलझर के मैनेजर प्रदीप मिश्रा व पूर्व सरपंच मगरलोटा के बीच हुए ऑडियो की जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बिना परमिशन के पाइपलाइन बिछाई गई है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पैसे का लेनदेन करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में खिलेश्वर, अंगेश्वर व टीआई सोमनी का नाम सामने आ रहा है। यह ऑडियो कब का है और किसने वायरल किया अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। किसानों ने शासन से मांग की है कि उक्त जलाशय का पानी उद्योग को न दिया जाए। इसका विरोध उन्होंने जताया है। जलाशय के पानी को सिंचाई के लिए, निस्तारी के लिए, मवेशियों व मत्स्य पालन के लिए ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। उनका कहना है कि यह बांध सिंचाई के लिए बनाए गए हैं। इससे आसपास के गांवों में सिंचाई होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here