सक्ती। जिले में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में थाना बाराद्वार पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब, जुआ और मादक पदार्थों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लखन पटेल ने दिनांक 22 जून को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरहर में दबिश दी।
दबिश के दौरान रोहित कुर्रे पिता बाला राम कुर्रे उम्र 39 वर्ष निवासी सरहर, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3000 रुपये है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत, आरक्षक योगेश राठौर, रामकुमार यादव और जितेन्द्र सिदार की अहम भूमिका रही।