नारायणपुर। माननीय बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप जी ने हाल ही में अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी , नारायणपुर के खिलाड़ियों से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने इस साल 2025 की शुरुआत से अब तक भारत की तीन बड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की उत्कृष्टता की सराहना की , जिसमें खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया हैं।
इन प्रतियोगिताओं में नेशनल गेम्स 2025 (उत्तराखंड), खेलों इंडिया यूथ गेम्स (बिहार), और खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 (दमन – दीव) शामिल हैं। इन खेलों में खिलाड़ियों ने न केवल छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया, बल्कि अपने बस्तर प्रांत को भी गर्वित किया।
सांसद महेश कश्यप ने सभी खिलाड़ियों और कोच श्री मनोज प्रसाद जी को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उनकी प्रेरणा से खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ा, जिससे वे और भी अधिक मेहनत और समर्पण के साथ अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
बस्तर की यह मल्लखंब टीम ना केवल अपनी मेहनत से विशेष पहचान बना रही है, बल्कि आगे भी प्रगति की नई ऊचाइयों की ओर बढ़ने का संकल्प ले रही है। इस प्रकार, माननीय सांसद श्री महेश कश्यप जी का समर्थन और प्रोत्साहन बस्तर के उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक नई प्रेरणा का संचार करता है, जो अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने का सपना देखते हैं।