7 लाख कीमत का 15 टन सरिया लेकर ट्रक ड्राइवर फरार, कारोबारी ने थाने में की शिकायत

0
30

हजारी लाल पाण्डेय रायगढ़। जिले में ट्रक चालक 15 टन सरिया को उसके गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचाकर रास्ते से फरार हो गया। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक चांपा का रहने वाला मोहसिन रजा (32) रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित अजय इंगाड रोलिंग मिल में एचआर हेड के पद पर पदस्थ है। यहां से डिमांड के हिसाब से अलग-अलग जगह सरिया भेजा जाता था। जहां शनिवार को ट्रांसपोर्टर साहू रोड लाइन के माध्यम से ट्रक में सरिया नया बस स्टैंड जैजैपुर बाराद्वार में भगत राम अग्रवाल भेजना था। ऐसे में चालक राधेश्याम साहू निवासी बाबूपाली ओडिशा ट्रक लेकर पहुंचा। जहां उसके ट्रक में 7 लाख 80 हजार 398 रुपए के 15 टन सरिया को लोड किया गया और बिल्टी पेपर समेत सभी दस्तावेज देकर उसे रवाना किया गया। रविवार को मोहसिन रजा को 7 लाख से अधिक का सरिया जैजैपुर बाराद्वार नहीं पहुंचने की जानकारी मिली।

ऐसे में ड्राइवर राधेश्याम साहू के मोबाइल पर उसने संपर्क किया। तब उसने भद्री चौक खरसिया के पास होना बताया। इसके करीब एक घंटा बाद फिर से मोहसिन ने राधेश्याम के मोबाइल पर काॅल किया, तो उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने लगा। काफी देर बाद भी ट्रक चालक का पता नहीं चलने पर मोहसिन को शक हुआ और उसकी पतासाजी शुरू कर दी। ट्रांसपोर्टर से लेकर अन्य स्थानों पर पूछताछ की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर बुधवार को उसने पूंजीपथरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 316(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here