चन्द्र कुमार साहू कोरबा। जिले के रिसदी स्थित श्वेता नर्सिंग होम में एक प्रसव के बाद गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। गोढ़ी निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला अंजलि सिंह ने नर्सिंग होम में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर उसे दूसरे निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मृतका के पति रणजीत सिंह ने श्वेता नर्सिंग होम के डॉक्टर मानियारो कुजूर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव के बाद पत्नी की बिगड़ती हालत को गंभीरता से नहीं लिया गया और समय रहते समुचित इलाज नहीं मिला। मृतका अंजलि का एक बच्चा पहले से है और नवजात शिशु की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग भी श्वेता नर्सिंग होम की कथित लापरवाही की जांच करेगा। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।