लाखों के टैक्स चोरी का मामला, अम्बिकापुर के कई व्यापारियों पर GST की बड़ी कार्रवाई , व्यापारियों ने कार्यवाही का किया जमकर विरोध 

0
24

अंबिकापुर। राज्य जीएसटी विभाग – अंबिकापुर द्वारा कर चोरी के संदेह में अंबिकापुर स्थित दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई 29 मई 2025 से 31 मई 2025 तक चली, जिसमें बंसल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन और लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई। बंसल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन पर बड़ा खुलासा दिनांक 29 मई 2025 को बंसल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, अंबिकापुर के व्यवसाय स्थल पर जांच की गई। भारत सरकार द्वारा संचालित जीएसटी पोर्टल के अनुसार उच्च रिस्क कैटेगरी में आने वाले इस प्रतिष्ठान का टर्नओवर करीब 158 करोड़ रुपए पाया गया, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस पर कर का कोई भुगतान नहीं किया गया था। जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि व्यवसाय स्थल पर लेखा-जोखा से संबंधित कोई सॉफ्टवेयर, टैली आदि का संचालन नहीं किया जा रहा था। इससे कर अपवंचन की संभावना प्रबल हो गई। जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2023-24 में खरीदे गए माल की कीमत 29.50 करोड़ रुपये थी, लेकिन उसका सेल मूल्य मात्र 50 लाख रुपये दर्शाया गया था। इतना ही नहीं, ई-बिल की जांच से यह सामने आया कि अन्य व्यवसायियों से बेचक-बोबस इनपुट टैक्स क्लेम किया गया है, जिससे राज्य को कर हानि हुई है।

व्यवसायी ने गलती स्वीकार करते हुए 40 लाख रुपये का भुगतान करने की इच्छा भी जताई, लेकिन विभाग द्वारा मांगे गए दस्तावेज अब तक प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। लक्ष्मी ट्रेडर्स पर भी कर चोरी का आरोप 30 और 31 मई 2025 को लक्ष्मी ट्रेडर्स, अंबिकापुर पर भी स्टेट जीएसटी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक इस प्रतिष्ठान का कुल टर्नओवर करोड़ों में रहा, लेकिन एक भी रुपया कर के रूप में नहीं चुकाया गया। ई-बिल जांच से पता चला कि वर्ष 2023-24 में 11 करोड़ रुपए के माल की खरीद की गई, लेकिन मात्र 7 करोड़ की सेल दिखाई गई। यह भी कर चोरी का स्पष्ट प्रमाण माना गया। हालांकि, व्यवसायी ने गलती स्वीकारते हुए 17.55 लाख रुपए का भुगतान किया, जिससे इस पर फिलहाल आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग की सख्ती और चेतावनी जीएसटी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि कर अपवंचन करने वाले किसी भी व्यवसायी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने यह भी कहा कि दस्तावेज और लेखा प्रणाली को डिजिटल और पारदर्शी बनाए बिना व्यापार संचालन करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा। इस कार्रवाई के बाद अंबिकापुर सहित आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों में भय और सतर्कता का माहौल बन गया है। व्यापारी अब अपने GST रिटर्न, इनवॉइस और टैक्स भुगतान से संबंधित दस्तावेजों को अपडेट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here