दो इलेक्ट्रिक बिजली चोरी पर एसईसीएल विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो इलेक्ट्रिक फोरमैन निलंबित दो इलेक्ट्रिक बिजली चोरी पर एसईसीएल विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो इलेक्ट्रिक फोरमैन निलंबित

0
34

रायपुर। एसईसीएल की कॉलोनियों में बिजली चोरी के प्रकरणों पर विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सख़्ती दिखाई है। अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत पर कंपनी के जमुना-कोतमा क्षेत्र के दो इलेक्ट्रिक फोरमैन को एरिया प्रबंधन ने आज निलंबित कर दिया है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से एरिया के जमुना टाउनशिप में लगातार अवैध बिजली कनेक्शन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी । बताया जाता है कि टाउनशिप में अवैध रूप से रह रहे लोग तथा कार वाशिंग, तथा अन्य कई दुकानदार आदि अवैध कनेक्शन का उपयोग कर एसईसीएल को करोड़ों का चुना लगा रहे थे। इनसे खदानों की विद्युत सप्लाई लाईन भी प्रभावित होती थी। इस प्रकार की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सतर्कता विभाग ने सभी संचालन क्षेत्रों को पॉवर ऑडिट कर वास्तविक विद्युत आवश्यकता को परखने का निर्देश दिया था साथ हीं अवैध कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से बंद करने तथा जिम्मेदारों के विरुद्ध सख़्त कारवाई के निर्देश जारी किए थे। एसईसीएल विजिलेंस टीम के कड़े रूख से सभी संचालन क्षेत्रों ने अवैध बिजली कनेक्शनों पर तत्काल एक्शन लेना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here