4 माह से नहीं बंटा शासकीय राशन दुकान में चना, राशन दुकान संचालक पर लगा चना गबन करने का आरोप 

0
52

हजारी लाल पाण्डेय रायगढ़। राशन दुकान में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें एक राशन दुकान के संचालक ने चना की प्रप्ति तो की, लेकिन ग्रामीणों को चना नहीं बांटा। साथ ही शक्कर में भी अधिक रूपए ले रहा था। जिसकी शिकायत के बाद जब खाद्य विभाग ने जांच की, तो मामले को सही पाया गया। धरमजयगढ़ के जबगा में भगवान सिंह राशन दुकान का संचालन करता है। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग को मिली। ऐसे में फूड इंस्पेक्टर समेत उनकी टीम मौके पर भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची। यहां पता चला कि पिछले करीब 4 माह से ग्रामीणों को चना नहीं बांटा गया है और शक्कर में 2 रूपए लिया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के बयान लिए गए, जिसमें एक महिला ने अपने बयान में बताया कि उससे 2 हजार रूपए लेकर उसे राशनकार्ड बना कर दिया गया है। साथ ही बताया गया कि दिसबंर 2024 से मार्च 2025 तक ग्रामीणों को चना भी नहीं बांटा गया। जब फूड इंस्पेक्टर द्वारा ग्रामीणों का बयान लिया जा रहा था। तभी राशन दुकान का संचालक मौके पर पहुंचा और इस कार्यवाही को देख वह बहस में उतर आया। इसके बाद उसे दुकान का ताला खोलने कहा गया, तो भगवान सिंह आनाकानी करने लगा। काफी देर बाद जब उसने दुकान का ताला खोला, तब वहां जांच में पाया गया कि 18 क्विंटल चना उसने प्राप्त किया है, जो रिकार्ड में है और मौके पर 7 क्विंटल चना नहीं है। जबकि उसे ग्रामीणों को बांटा ही नहीं गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here