रायपुर। ED के जोनल ऑफिस रायपुर में एक और अधिकारी की पोस्टिंग हुई है। जारी लिस्ट में कई और अधिकारियों के नाम शामिल है। जिसमें विनोद शर्मा, राकेश कुमार सुमन, अवनीश तिवारी, मयंक पांडेय , विनय कौशल, अनूप सिंह रौथान , जितेंद्र कुमार , नेहा यादव, स्वपान बोस , प्रवीण शेखर , निशि चौधरी, वैसाख के , प्रभाकर प्रभात , सत्यकम दत्त , रामधार डागर , अजय लुहच और गुरविंदर कौर का नाम शामिल है।