धरम तिवारी जांजगीर। जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दंपती ने पहले एसडीओ के सूने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़ा और आलमारी में रखे जेवर, कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी की, इधर चोरी के सप्ताह भर बाद आरोपी चोरी के कपड़े पहन घूम रहे थे। पहचान होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार जांजगीर के हसदेव विहार कालोनी में हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ डीएन खलखो का मकान है, यहां उनका परिवार रहता है। क्रिसमस पर वे अपने मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ गृहग्राम अम्बिकापुर चले गए। इसी बीच अज्ञात चोर उनके सूने मकान में पहुंचे और पीछे का दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर रखे समानों की चोरी कर ले गए। 4 जनवरी वह परिवार के साथ घर वापस लौटे तो घर के बगल का दरवाजा टूटा था, वहीं कमरे के अंदर रखी अलमारी का सामान बिखरा था। एसडीओ ने कॉलोनी के अटल आवास में रहने वाले ओमप्रकाश पर शंका जाहिर भी की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही ओमप्रकाश करियारे (49 साल) और जामबाई करियारे (42 साल) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उन्होंने सूने मकान में चोरी करने की बात कबूल की।