छत्तीसगढ़ में फिर मौसम ने ली करवट, रायपुर सहित कई स्थानों पर आज झमाझम बारिश के आसार 

0
95

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई संभागों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. रायपुर में शाम के बाद बारिश हो सकती है. दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नही होगा. इसके बाद 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 32.3 डिग्री बालोद में तो बलरामपुर में सबसे कम 11.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ़ है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो मोटे तौर पर देशांतर 68° पूर्व से अक्षांश 17° उत्तर के उत्तर में बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here