प्रदेश भर के धान खरीदी केंद्र मे पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर 12 दिसम्बर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल , 17 वर्ष तक डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर कार्य पर आज तक तय नही हुआ कोई विभाग और ना ही सविदा वेतनमान का मिल रहा लाभ 

0
79

छ.ग. शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री ननकी राम कँवर ने धान खरीदी केन्द्रो मे विगत 17 वर्षो से कार्यरत पूरे प्रदेश के 2739 डाटा एंट्री आपरेटरो को खाद्य विभाग मे विलय कर सविदा वेतनमान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को अक्टूबर माह मे लिखा था पत्र।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी लम्बित मांगों को लेकर 12 दिसम्बर को अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल करेँगे । छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्र मे पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटरो को कार्य करते हुए 17 वर्ष बीत चुका है और आज तक विभाग तय नही हुआ हैं। वर्ष 2007 मे खाद्य विभाग के आदेश -निर्देश मे सहकारी समितियों मे संविदा पर नियोजित किया गया है एवं वर्तमान समय मे 12 माह संविदा अवधि मे कार्यरत है। संविदा वेतनमान 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ भी प्रदेश के डाटा एंट्री आपरेटरो को नही दिया जा रहा है जबकि प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों के लिए यह नियम लागु है।

17 वर्ष तक कार्य करने के बावजूद सरकार कोई विभाग देने के बजाये आउटसोर्सिंग भर्ती करने की तैयारी में है आपरेटर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने पत्र के जरिए स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने की सूचना देते हुए खाद्य विभाग छ.ग. शासन एवं मंत्री स्वास्थ्य विभाग छ.ग. शासन के मौखिक आश्वासन के हवाले से लिखे आवेदन में कहा गया है कि मंत्री के आश्वासन पश्चात आज पर्यन्त हमारी मांगों पर कोई विचार कर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अतः प्रांतीय संगठन के आव्हान पर 3 सूत्रीय मांग को लेकर स्थगन आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। निर्धारित आंदोलन तिथि में प्रदर्शन दिनाँक 12/12/2024 से मांग पूरी होने तक माना तूता धरना स्थल, नवा रायपुर होगा।

इस आंदोलन मे पुरे प्रदेश के 2739 धान खरीदी केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे जिससे छ.ग. शासन के वर्तमान में चल रहे समर्थन मूल्य धान खरीदी का अति महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here